Connect with us

Technology

जामताड़ा में साइबर अपराधियों के खिलाफ 2023 का साल: ठगों को गिरफ्तार, कुछ ने अन्य राज्यों में लिया पनाह

Published

on

Share it

झारखंड के जामताड़ा जिले में साइबर क्राइम का बढ़ता हुआ कहर बना रहा है। 2023 में यहां के साइबर पुलिस के सशक्त कार्य के कारण जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में वृद्धि हुई है और यह सुर्खियों में बना रहा है। इस कार्रवाई के चलते ऑनलाइन अपराधों में कमी आई है और जामताड़ा जिला साइबर अपराध में अब 9वें स्थान पर है।

साइबर पुलिस ने करमटांड़, नारायणपुर, जामताड़ा और अन्य क्षेत्रों से साइबर ठगों को गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। इस साल में कुल 206 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। इसके परिणामस्वरूप अपराधियों में हड़कंप फैला है और कई ठग अन्य राज्यों में पनाह लेकर ठगी का काम जारी रख रहे हैं। ये ठग विभिन्न राज्यों में बैठे हैं जैसे कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश आदि और वहां से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि साल 2023 में जामताड़ा साइबर थाने ने 206 मामलों में से 73 केस दर्ज किए हैं। इन अपराधियों से 572 मोबाइल फोन, दो आईपैड, 930 सिमकार्ड, 122 एटीएम कार्ड, 15 विभिन्न बैंकों के पासबुक, 13 चेकबुक, एक रूरल कियोस्क बैंकिंग कार्ड, चार वाय-फाय डोंगल, 12 पॉश मशीन, 22 लाख 39 हजार 560 रुपये नकद, पांच पैन कार्ड, पांच आधार कार्ड, तीन वाहनों के कागजात, एक मॉनिटर, नौ लैपटॉप, दो सोने के चेन, एक सोने का लॉकेट, एक प्रिंटर, एक सीपीयू, 34 बाइक, पांच चार पहिया बरामद किया गया है।

साइबर डीएसपी मंजरुल होदा ने ठगों को चेतावनी दी है कि वे न केवल जिले से बचेंगे, बल्कि कोई भी साइबर अपराधी बचा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा है कि ये गिरफ्तार होने वाले अपराधी जल्दी ही रिमांड पर लिए जाएंगे और साइबर अपराधी या तो इलाका छोड़ देंगे|

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Local News

मेरठ वार्ड-76 उपचुनाव: 19 दिसंबर को सुबह होगी मतगणना, 2 घंटे में आएंगे नतीजे

Published

on

Share it

मेरठ वार्ड-76 उपचुनाव: 19 दिसंबर को सुबह होगी मतगणना, 2 घंटे में आएंगे नतीजे

मेरठ के वार्ड-76 में हुए उपचुनाव की मतगणना 19 दिसंबर, बुधवार को सुबह 8 बजे मेरठ तहसील में शुरू होगी। मतदान 17 दिसंबर को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था। मतगणना के लिए 12 बूथों की 12 ईवीएम मशीनें लगाई जाएंगी और एक टेबल पर एक प्रत्याशी का एक एजेंट मौजूद रहेगा।

2 घंटे में आएंगे नतीजे

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मतगणना प्रक्रिया करीब 2 घंटे में पूरी हो जाएगी। वार्ड-76 में आधा दर्जन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें प्रमुख पार्टियों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।

प्रत्याशी की मृत्यु के बाद हो रहा उपचुनाव

यह उपचुनाव पूर्व पार्षद की मृत्यु के कारण आयोजित किया गया। वार्ड के मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाते हुए 17 दिसंबर को मतदान में भाग लिया।

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

मतगणना के दौरान मेरठ तहसील में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

सभी की नजरें नतीजों पर

वार्ड-76 का उपचुनाव क्षेत्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वार्ड-76 का नया प्रतिनिधि कौन होगा।

Continue Reading

Local News

मेरठ नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली में तेज़ी लाई, अंसल कोर्टयार्ड में लगाया कैंप

Published

on

Share it

मेरठ नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली में तेज़ी लाई, अंसल कोर्टयार्ड में लगाया कैंप

मेरठ नगर निगम ने हाउस टैक्स के अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभियान में तेजी ला दी है। चीफ टेक्स असेसमेंट ऑफिसर शिवकुमार गौतम ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में नियमित रूप से हाउस टैक्स के लिए कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अंसल कोर्टयार्ड में एक विशेष शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में हाउस टैक्स से संबंधित समस्याओं को सुना गया और मौके पर समाधान भी किया गया। साथ ही, नगर निगम की टीम ने लोगों को प्रेरित किया कि वे अपने बकाया हाउस टैक्स को जल्द से जल्द जमा करें।

तीन महीने में पूरा करना है लक्ष्य
नगर निगम के पास अगले तीन महीनों के भीतर हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य पूरा करने की चुनौती है। इसके तहत बकाया हाउस टैक्स जमा करने की जिम्मेदारी को लेकर निगम पूरी मेहनत कर रहा है। कैंप के माध्यम से न केवल टैक्स वसूली को सुगम बनाया जा रहा है, बल्कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

शहरवासियों से अपील की गई है कि वे अपने हाउस टैक्स को समय पर जमा करें और नगर निगम के प्रयासों में सहयोग दें। यह कदम नगर निगम को अपने राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने और शहर के विकास में योगदान देने में मदद करेगा।

 

Continue Reading

Local News

मेरठ: वार्ड 76 उपचुनाव में AIMIM का बड़ा हमला, मुसलमानों से पार्टी को वोट देने की अपील

Published

on

Share it

मेरठ: वार्ड 76 उपचुनाव में AIMIM का बड़ा हमला, मुसलमानों से पार्टी को वोट देने की अपील

मेरठ, 11 दिसंबर: वार्ड 76 में चल रहे उपचुनाव ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता ने अन्य पार्टियों पर तीखा कटाक्ष करते हुए मुसलमान मतदाताओं से AIMIM के समर्थन में वोट डालने की अपील की है।

AIMIM का आक्रामक प्रचार अभियान
AIMIM के उम्मीदवार जनसंपर्क के दौरान अन्य पार्टियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। नेताओं का कहना है कि अन्य राजनीतिक दल मुसलमानों को लेकर गंभीर नहीं हैं। AIMIM के एक प्रमुख नेता ने कहा, “सभी पार्टियों के दो-दो, तीन-तीन चेहरे हैं, लेकिन मुसलमानों के पास AIMIM के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हमें ही उनके हक और अधिकारों की सच्ची लड़ाई लड़नी है।”

छह निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में
AIMIM के अलावा वार्ड 76 के उपचुनाव में छह निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। हालांकि, AIMIM का प्रचार मुख्य रूप से मुस्लिम वोटों पर केंद्रित है। पार्टी का कहना है कि अन्य दलों ने मुसलमानों का केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है, जबकि AIMIM उनके वास्तविक मुद्दों पर काम कर रही है।

अन्य दलों पर आरोप
AIMIM नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रमुख पार्टियां सिर्फ चुनावी लाभ के लिए मुस्लिम समुदाय का इस्तेमाल करती हैं और उनके हितों की अनदेखी करती हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए AIMIM को मजबूत करें।

वार्ड 76 में बढ़ा चुनावी तनाव
इस चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड 76 में माहौल काफी गरमा गया है। AIMIM के आक्रामक प्रचार अभियान के चलते अन्य पार्टियों पर दबाव बढ़ गया है। अब देखना यह है कि चुनावी नतीजे किस दिशा में जाते हैं।

मेरठ का यह उपचुनाव राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है और नतीजे आने के बाद स्थानीय राजनीति पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है।

Continue Reading

Recent Posts

Facebook

Tags

Trending