Politics
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने मेरठ में कांग्रेस के संवाद और कार्यशाला में बड़ा बयान दिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने मेरठ में कांग्रेस के संवाद और कार्यशाला में बड़ा बयान दिया है…उन्होंने कहा है कि राम हमारे आराध्य हैं और हम राम के वंशज हैं…उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि राम के घर का न्यौता नहीं दिया जाता राम तो खुद बुलाने वाले हैं, ये राम को लाने वाले कहां से आ गए…हैं हमे नई चीजों पर बात करनी है और आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के इस आयोजन में हमारे लिए निगेटिव प्रचार किया जाएगा…इमरान मसूद ने कहा कि हम राम को मानने वाले हैं और जो सम्मान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और यूपी महासचिव प्रभारी अविनाश पाण्डेय के मन में है वही सम्मान इमरान मसूद के मन में है…इमरान मसूद के इस बयान के सियासत में बड़े मायने निकाले जा अड़े हैं, दरअसल, मेरठ से कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया है और 14 जिलों का संवाद और कार्यशाला की, जिसमे लोकसभा चुनाव की चुनौतियों, सुझाव, मुश्किल कमजोरी पर मंथन चल रहा है और 14 जिलों के पदाधिकारी मेरठ पहुंचे हैं..