Politics
Kanpur news | अकबरपुर सीट पर सपा ने घोषित किया प्रत्याशी..बीएसपी से शुरू किया था राजनीतिक सफर…पीडीए फार्मूले पर बैठे फिट

समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को पहली लिस्ट जारी कर 16 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. सपा ने अकबरपुर लोकसभा सीट से राजाराम पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. शिक्षा की बात करें तो सपा प्रत्याशी डीएवी कॉलेज कानपुर से एलएलबी किए हुए हैं. उनका जन्म 20 नवंबर 1960 को कानपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम रामनाथ पाल और माता का नाम रुक्मणि देवी था.
राजाराम पाल के राजनैतिक सफर की बात करें तो 1996 में बीएसपी ज्वाइन कर घाटमपुर विधानसभा से बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ें और जीत दर्ज की. 1996 में पहले बार विधायक बने राजाराम ने 2004 में बिल्डौर लोकसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा. उन्होंने इस चुनाव में भी जीत दर्ज की थी. हालांकि इसके बाद बीएसपी से नाराजगी बढ़ी और उन्होंने 2007 में कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया.
इसके बाद 2009 में कांग्रेस के टिकट पर अकबरपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. लेकिन 2014 की मोदी लहर में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था. तब उन्हें अकबरपुर लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था और तीसरे नम्बर पर रहे थे. इस सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले ने जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर बसपा के अनिल शक्ल वारसी रहे थे. इसके बाद फिर 2019 में राजाराम पाल कांग्रेस के टिकट पर यहीं से चुनाव लड़े थे.
हालांकि 2019 में उन्हें फिर से हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में भी तीसरे नंबर पर रहे और बीजेपी से देवेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की. लेकिन 2021 में राजाराम पाल ने पाला बदला और सपा ज्वाइन की. इस अब सपा ने राजाराम पाल पर फिर से अकबरपुर में दांव लगाया है. राजनीति के जानकारों की माने तो राजाराम की ओबीसी वोटरों में खासी अच्छी पकड़ रही है. इस तबके पर पीडीए फॉर्मूले के तहत पार्टी की नजर होगी.
Politics
Muzaffarnagar : भाजपाई सत्ता को बेदखल करेगा समाजवादी पार्टी पीडीए आंदोलन- प्रभा यादव

- भाजपाई सत्ता को बेदखल करेगा समाजवादी पार्टी पीडीए आंदोलन- प्रभा यादव
*लोकसभा की तरह विधानसभा में भी पीडीए ताकत सपा को जिताएगी-सुषमा सैनी*
मुज़फ्फरनगर
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम एक माह से लगातार जारी है। समाजवादी महिला सभा जिला अध्यक्ष सुषमा सैनी द्वारा सपा कार्यालय पर आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट व संचालन समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में जनपद भर से समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आगरा से पूर्व जिला अध्यक्ष तथा कार्यक्रम प्रभारी प्रभा यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार में महंगाई व बेरोजगारी का सबसे बड़ा दंश महिलाओं को झेलना पड़ा है। घर को चलाने की प्रमुख जिम्मेदारी निभाने वाली महिलाओं को उनके बेटे भाई तथा पति की बेरोजगारी ने भी घर चलाना मुश्किल कर दिया है महिलाओं के लिए समाजवादी पार्टी सरकार की अनेक योजनाओं को बंद करके भाजपा ने महिलाओं को सुविधाओ से वंचित किया है। समाजवादी पार्टी का पीडीए आंदोलन भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगा।
समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि पीडीए से भेदभाव अत्याचार तथा अधिकारों का हनन आरक्षण संविधान से छेड़छाड़ भाजपा सरकार की विचारधारा बन गई है। महिलाओं के ऊपर भाजपा सरकार में अत्याचार लगातार बढ़ा है जिस तरह समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पीडीए की ताकत से यूपी में सबसे बड़ी पार्टी तथा देश में तीसरी बड़ी ताकत बनने का काम किया पीडीए की ताकत विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत सपा नेता साजिद हसन समाजवादी महिला सभा महानगर अध्यक्ष हेमानी सिंह,प्रीति शर्मा,संतोष सैनी, फातिमा बेगम, ममता कश्यप,दीया कोरी, सुशीला देवी, सन्तलेश सैनी, सुषमा रानी,निशा कातियान,रितु,सुमन कोरी,ममता सैनी, सानिया, सपना सैनी, पूनम सैनी सहित अन्य समाजवादी पार्टी पदाधिकारियो ने संबोधित किया।
Politics
Meerut : रसूलपुर धौलड़ी में सपा की पीडीए पंचायत, सांसद हरेंद्र मलिक ने मंच से ही नेताओं को लगाई फटकार

- रसूलपुर धौलड़ी में सपा की पीडीए पंचायत, सांसद हरेंद्र मलिक ने मंच से ही नेताओं को लगाई फटका
मेरठ की सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर धौलड़ी गांव में आज समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में सपा के वरिष्ठ नेता जावेद आबदी और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सांसद हरेंद्र मलिक पहुंचे। पंचायत का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य शफीकुर्रहमान धौलड़ी द्वारा किया गया था।
सांसद हरेंद्र मलिक ने नेताओं को दी नसीहत
कार्यक्रम के दौरान हरेंद्र मलिक ने मंच से ही सपा नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि जो नेता मंच पर बैठेगा, वह कम से कम 50 लोगों को अपने साथ लेकर आएगा। उनका यह बयान संगठन में सक्रिय भागीदारी को लेकर था, जिससे साफ जाहिर होता है कि सपा अब हर कार्यकर्ता से पूरी जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद कर रही है।
सपा के पीडीए मॉडल के मुख्य मुद्दे
समाजवादी पार्टी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) मॉडल के तहत विभिन्न वर्गों के हक और सत्ता में भागीदारी की मांग कर रही है। इस पंचायत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें शामिल हैं:
✅ संविधान की हिफ़ाज़त और सामाजिक न्याय – सभी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज को एकजुट करने की अपील।
✅ जाति आधारित जनगणना – 2025 तक जातिगत जनगणना कराकर संख्या के आधार पर अधिकार देने की मांग।
✅ किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी – गन्ना मूल्य बढ़ाने और 15 दिन में भुगतान सुनिश्चित करने की घोषणा।
✅ बेरोज़गारी और पेपर लीक पर रोक – सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाने का संकल्प।
✅ महिलाओं के खिलाफ अपराध पर ‘जीरो टॉलरेंस’ – देशव्यापी हेल्पलाइन की प्राथमिकता।
✅ पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली – सरकारी कर्मचारियों को फिर से OPS देने का वादा।
✅ गरीबों को मुफ्त इलाज – अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने की योजना।
✅ अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग – युवाओं के रोजगार के लिए ठोस कदम उठाने की प्रतिबद्धता।
✅ गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को ₹3000 मासिक पेंशन – सामाजिक सुरक्षा का आश्वासन।
पीडीए के समर्थन से भाजपा को सत्ता से हटाने की अपील
सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी, संविधान विरोधी और सांप्रदायिक नीतियों से देश को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पीडीए आंदोलन को सफल बनाएं और समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करें।
रिपोर्ट: [आपका नाम]
Politics
मेरठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाकर किया अमित शाह की टिप्पणी का विरोध

मेरठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाकर किया अमित शाह की टिप्पणी का विरोध
मेरठ। आज जनपद मेरठ में कंकरखेड़ा के सतीश चौक स्थित रविदास मंदिर, सरधना कस्बे के मोहल्ला भाटवाड़ा, सोफीपुर, नगर पंचायत सिवालखास, और ग्राम बातनोर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के सामने कांग्रेस पार्टी ने चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने किया।
अमित शाह के बयान पर कड़ा विरोध
चौपाल कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया। जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा, “यह टिप्पणी बाबा साहेब की अद्वितीय विरासत और करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का घोर अपमान है। अमित शाह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।”
बाबा साहेब को किया नमन, अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमाओं को नमन कर हुई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की मांग की।
कार्यक्रम में शामिल नेता और कार्यकर्ता
इस कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रदेश सचिव रंजन शर्मा, संजय कटारिया, प्रवीण कुमार, बबली देवी, हरि सिंह कटारिया, कमल जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष जानी खुर्द दिनेश उपाध्याय, इकरामुद्दीन अंसारी, इमरान अख्तर, राहत चौहान, गुलजार चौहान, सुमित विकल, अनिल प्रेमी, पवन थापा, डॉ. अशोक आर्य, दीन मोहम्मद, इरशाद सैफी, सोनम रानी, महेंद्र गुर्जर, विनोद सोनकर, राजू यादव, और अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सामाजिक न्याय की विरासत का सम्मान जरूरी
चौपाल में वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं। उनकी विरासत का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सामूहिक रूप से बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने और उनके प्रति सम्मान बनाए रखने की शपथ ली।
-
Local News5 months ago
Jhasi News | झांसी में भाई ने बहन की विदाई को हेलीकॉप्टर से किया यादगार
-
National2 months ago
Meerut News | मेरठ में शहर काजी के चयन पर सियासत तेज, कारी शफीकुर्रहमान को किया गया मान्यता प्राप्त
-
National1 year ago
Prayagraj news | रेलवे भर्ती बोर्ड ने पहली बार जारी किया वार्षिक कैलेंडर
-
Local News5 months ago
Meerut News | बच्ची की हत्या के मुख्य आरोपी मसरूर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
-
Local News1 year ago
Meerut news | सुभारती विश्वविद्यालय में सुन्दरकांड पाठ का हुआ आयोजन
-
Local News9 months ago
बुलंदशहर की महिला थाना प्रभारी: दो दिलों को मिलाने वाली रजनी वर्मा
-
International4 months ago
Meerut News | गंजे लोगों के सिर पर बाल उगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार
-
Local News2 months ago
Meerut News | मेरठ में गुर्जर जनजागृति सम्मेलन, समाज के विकास पर होगी चर्चा