Connect with us

Politics

Meerut news | बजट ऊंट के मुंह मे जीरा : अफजाल सैफी।

Published

on

Share it

मेरठ। पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ अफजाल सैफी ने प्रदेश सरकार के बजट को ऊंट के मुंह में जीरे बताया, क्योंकि यह बजट अमीरों का बजट हैं। इस बजट से 10 प्रतिशत अमीर लोगों को ही लाभ मिलेगा। 90 फीसदी किसान, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, छात्र, नौजवान, महिला एवं लघु उद्यमियों को कोई लाभ नहीं होगा। प्रदेश का 90 फीसदी वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हैं। यह चुनावी बजट है और धर्म की चाशनी में इस बजट को बनाया गया है। इससे प्रदेश का कोई विकास नहीं होगा। प्रदेश में मुद्रास्फीति की दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई हैं। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी व किसान की फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पाएगा। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और महंगाई चरम सीमा पर है। सरकार धर्म के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।
अफजाल सैफी (पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ)

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में पेश किया 2024-25 का केंद्रीय बजट

Published

on

Share it

23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने लोकसभा में बहुप्रतीक्षित केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया। यह प्रस्तुति, जो 1 घंटे और 28 मिनट तक चली, ने राष्ट्र के लिए वित्तीय खाका प्रस्तुत किया, जिसमें आर्थिक वृद्धि और विकास को बनाए रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी जैसे प्रमुख राजनीतिक हस्तियां बजट प्रस्तुति के दौरान उपस्थित थे और उन्होंने वित्तीय वार्षिक बयान को ध्यानपूर्वक सुना। इस सभा ने भारत के भविष्य के आर्थिक परिदृश्य को आकार देने में बजट के महत्व को रेखांकित किया।

जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री वॉन्ग के साथ फोन पर हुई चर्चा

2024-25 के बजट की आधारशिला बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए सरकार की तीसरी पारी में प्राप्तियों और आकांक्षाओं पर जोर थी। चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों और व्यापक मुद्रास्फीति के बावजूद, भारत ने अपनी मजबूत आर्थिक वृद्धि के साथ एक उल्लेखनीय अपवाद स्थापित किया है। यह प्रतिरोधक क्षमता सीतारमण के संबोधन की एक प्रमुख विशेषता थी, जो विश्वव्यापी आर्थिक उथल-पुथल के बीच भारत की समृद्धि को दर्शाती है।

बजट में नौ प्रमुख प्राथमिकताओं को रेखांकित किया गया, जिनमें शहरी विकास, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा, नवाचार, अनुसंधान और विकास, और अगली पीढ़ी के सुधार आदि शामिल थे। इन प्राथमिकताओं का उद्देश्य सरकार के विकसित भारत पहल को आगे बढ़ाना है, जो सतत आर्थिक और सामाजिक प्रगति के माध्यम से भारत की वैश्विक स्थिति को ऊंचा करने की एक व्यापक योजना है।

इस वर्ष के बजट की एक विशिष्ट विशेषता युवा और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पांच प्रमुख योजनाओं की शुरुआत थी। ये योजनाएं बेहतर अवसर प्रदान करने, कौशल बढ़ाने और उद्यमिता का समर्थन करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं, जिससे समावेशी वृद्धि और विकास को बढ़ावा मिल सके।

बजट ने बिहार और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों को प्रमुख रूप से संसाधनों का आवंटन किया, जिससे बुनियादी ढांचे के विकास और तीर्थयात्रा समर्थन के मामले में महत्वपूर्ण लाभ सुनिश्चित हो सके और इन स्थानों को पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके। विशेष रूप से, उत्तर पूर्वी बेल्ट की ओर एक रणनीतिक बदलाव हुआ है, जिसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों को केंद्रित ध्यान मिला है। इस कदम से क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करने और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने की उम्मीद है।

संक्षेप में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2024-25 एक दूरदर्शी खाका है जिसका उद्देश्य विकसित भारत की दृष्टि को प्राप्त करना है। इसमें आर्थिक वृद्धि, सामाजिक समावेशन और क्षेत्रीय विकास के लिए एक स्पष्ट मार्ग निर्धारित किया गया है, जो एक समृद्ध और मजबूत भारत के निर्माण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को पुन: पुष्टि करता है।

Continue Reading

Politics

Meerut news | धर्मेन्द्र मीवा मेरा चाणक्य उसकी स्ट्रैटजी, मैनेजमेंट व थिंक टैंक ने मुझे जिताया : रोहिताश्व अग्रवाल।

Published

on

Share it

मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच के लिए आंदोलन की अगुवाई करने वाली मेरठ बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति के चुनाव वर्ष 2024-25 के लिये रिकॉर्ड छठी बार नवनिर्वाचित अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिताश्व कुमार अग्रवाल ने अपनी टीम को हाथ जोड़कर तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और अधिवक्तागणों की प्रत्येक समस्याओं में कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहने और साथ देने का वादा किया। दिनांक 09/02/2024, दिन शुक्रवार को मेरठ बार सभागार में मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव की काउंटिंग पर जब देर रात्रि को बार चुनाव संचालन समिति की ओर से रोहिताश्व कुमार अग्रवाल की जीत की घोषणा की गई तो मेरठ जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में लड्डू, अबीर गुलाल, पटाखों और फूल मालाओं के साथ हजारों की संख्या में अधिवक्ता समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा और समर्थकों ने जीत की खुशी में ढोल नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया और रोहिताश्व कुमार अग्रवाल की जोरदार नारेबाजी करते हुए उन्हें कंधे पर बैठाकर पूरी कचहरी परिसर का चक्कर लगाते हुए जमकर डांस किया। अधिवक्तागणों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते हुए फूलों की होली खेली और ईद व दिवाली दोनों साथ मनाई और खूब जश्न मनाया। इस दौरान हजारों की तादाद में कचहरी परिसर में इकट्ठा हुए अधिवक्ता समर्थकों को देखकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार अग्रवाल गदगद नजर आए। उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। कचहरी परिसर काफी देर तक करतल ध्वनि व जोशीले नारेबाजी से गूंजता रहा। रोहिताश्व कुमार अग्रवाल ने समर्थकों को शांत करते हुए उन्हें जीत का श्रेय दिया और कहा कि आपकी कम दिनों की दिन रात की मेहनत रंग लेकर आई। ये जीत मेरी नही आपकी अपनी जीत हैं और इसका मैं ताउम्र आभारी रहूंगा। ये कर्ज मैं कभी नही उतार पाऊंगा।

उन्होंने खास तौर पर अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार मीवा का नाम लेकर उन्हें अपना चाणक्य बताते हुए उनकी टीम मैनेजमेंट, थिंक टैंक व इलेक्शन स्ट्रैटजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अधिवक्तागण मेरा परिवार हैं और मैं अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं को साथ लेकर चलूंगा। मेरा चैम्बर हमेशा सभी के लिए 24 घण्टे खुला रहेगा। कभी भी कोई भी समस्या मेरे अधिवक्ता परिवार को आएगी, मैं पीछे नही हटूंगा और डटकर साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा, कि जिन अधिवक्ताओं ने मुझे बम्पर वोटिंग कर मेरे विरोधियों को मात देने में मेरा साथ निभाया हैं और मुझे विजयी बनाया हैं।

उनका तो मैं आभारी रहूंगा ही और जिन्होंने मुझे वोट नही दिया उनका भी मैं शुक्रगुजार हूं, क्योंकि हम सबसे पहले अधिवक्ता हैं और सब मेरे लिए बराबर हैं। उन्होंने कहा, कि सर्वसमाज अधिवक्ताओं ने मुझे जिताने के लिए जो अथक परिश्रम किया वो न भूलने वाले पल हैं। उन्होंने इलेक्शन में किये गए सभी वादे पूरे करने का संकल्प लेते हुए विशेषकर युवा अधिवक्ताओं के लिए नए चैंबर की व्यवस्था, टूटी हुई बिल्डिंग का पुनःनिर्माण करने, महिलाओं की सुरक्षा समेत कचहरी परिसर में पार्किंग आदि के सम्बंध में समस्त समस्याओं को पूरा करने की बात कही। उन्होंने एससी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार राजवाल, अनिल सहगल, विनोद कुमार, अरविन्द कान्त हितैषी, नसीब सैफी, रूबी वर्मा, रूबी मलिक, अरुण जाटव, रजनीश खजूरी, राजकुमार, सुभाष नागर, संजय कटारिया, संदीप भटीपुरा, अरविन्द कुमार, विजय प्रबौद्ध, नरेश कुमार गुर्जर, तरूण कुमार गुर्जर, रणजीत सिंह यादव, अजीत सिंह यादव, नागेंद्र सिंह यादव, ललित यादव, राजपाल चौधरी, राम अवतार मित्तल, सतीश चंद्र गुप्ता, मुकेश मित्तल, पंकज जैन अध्यक्ष वैश्य समाज, मुस्लिम समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता परवेज आलम, शेरजमा खान, अब्दुल जब्बार, मजहर अली, लियाकत भाई, कमरुद्दीन सैफी, कय्यूम भाई, कुंवर असलम खान, सरताज आलम गाजी, सरताज अहमद समेत समस्त कोर कमेटी के अधिवक्ताओं को जीत का श्रेय दिया और मुबारकबाद दी। इस दौरान उन्होंने अपने पैनल के जीते हुए प्रत्याशियों को भी बधाई दी और हारे हुए अपने पैनल के समस्त पदाधिकारियों का हौसलाअफजाई करते हुए नई ऊर्जा के साथ भविष्य की रणनीति में जुट जाने की अपील की। वहीं, अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार मीवा ने सभी अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि हमारा टारगेट अर्जुन के तीर की तरह केवल अपने निशाने पर था और अध्यक्ष पद हासिल करना था, जिसमें सभी ने मेहनत की और सामूहिक रूप से काम करते हुए सहयोग किया। हम अपनी टीम को साइलेंट और पेशंस के साथ कार्य करते हुए प्रोत्साहित करते रहे, जिसका नतीजा बेहतरीन जीत के रूप में मिला। उन्होंने महिला अधिवक्ताओं की वोट हासिल करने में मौसी यशोदा यादव एडवोकेट के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें भी धन्यवाद दिया। अंत में उन्होंने अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार अग्रवाल को इलाहाबाद बार काउंसिल के चुनाव के लिए तैयारी करने व उपस्थित अधिवक्ताओं को कमर कसने और अभी से ही जुट जाने की अपील भी की।

Continue Reading

Politics

Meerut news विधायक ने विधानसभा सत्र में ग्रामीण क्षेत्र में रोड़वेज बसों के संचालन का मुद्दा उठाया।

Published

on

Share it

विधायक ने विधानसभा सत्र में ग्रामीण क्षेत्र में रोड़वेज बसों के संचालन का मुद्दा उठाया
*रोहटा*। रालोद विधायक गुलाम मोहम्मद ने काफी समय से क्षेत्र के लोगों की बार बार मांग पर ग्रामीण क्षेत्रों में बसों के संचालन का मुद्दा जोरदार तरीके से विधानसभा में उठाया। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमण के लिए बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं, जोकि विधायक द्वारा विदानसभा के सत्र में उठाये जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर हैं।
रोहटा ब्लॉक के गांव रसूलपुर जाहिद प्रधान कुलदीप हुड्डा के अनुमोदन पर सिवालखास विधायक गुलाम मौहम्मद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के चल रहे सत्र में मेरठ बड़ौत मार्ग के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की समस्या से अवगत कराते हुए कहा, कि काफी समय पहले उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से भैंसाली रोड़वेज बस स्टैंड से वाया मेरठ बड़ौत रोड से गुजरते हुए इंटीरियर क्षेत्र में किनौनी चीनी मिल से होते हुए पुरा महादेव, बालैनी से होकर जानी से आते हुए वापिस मेरठ के लिए रूट निर्धारित किया गया था। किन्तु आजतक भी उक्त रूट पर रोड़वेज बसों का संचालन सुनिश्चित नही हो पाया था। जिस कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और क्षेत्रवासी इसकी बार बार मांग उठा रहे थे। इसके लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अधिकारियों को भी कई बार शिकायती पत्र देकर आवागमन की इस समस्या से अवगत कराया गया था, किन्तु कोई सुनवाई नहीं होने पर विधानसभा में क्षेत्र की इस समस्या को उठाकर विधायक गुलाम मौहम्मद ने रोडवेज बसों के संचालन का रास्ता साफ कर दिया हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर हैं और जल्द ही इस विकराल समस्या का समाधान होने की उम्मीद जाग गयी हैं। योगी सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया हैं, कि सरकार सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर काम करके प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं।

Continue Reading

Recent Posts

Facebook

Tags

Trending