Local News
Baghpat news | अजब प्रेम की कजब कहानी, प्रेमिका को लेकर हुआ फरार, फिर की शादी और फिर भी हो गई जेल।
नाबालिग प्रेमिका को लेकर फरार होने वाले युवक को शादी के बाद चार साल का कारावास
बागपत। बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव से अपनी नाबालिग प्रेमिका को बहला फुसलाकर लेकर जाने वाले को शादी के बाद न्यायाधीश ने सुनवाई पूरी होने पर चार साल का कारावास और पांच हजार के अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड अदा न करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास की की सजा सुनाई है।
सोमवार को विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र सिंह पंवार और नरेश वेदवान ने बताया कि 23 अगस्त 2019 को बालैनी थाने में एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि गांव का ही महताब उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद करते हुए आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय विशेष पोक्सो में हुई, जिसमें अभियोजन पक्ष ने सात गवाह पेश किए । सुनवाई पूरी होने पर न्यायाधीश संजीव पांडेय ने महताब पर दोषसिद्ध कर दिया था। जिसमें सोमवार को न्यायाधीश ने महताब को चार साल की सजा सुनाई और पांच हजार रुपये अर्थदंड लगाया। अर्थदंड अदा न करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास की की सजा सुनाई है। बताया कि बाद में परिजनों ने दोनों का निकाह कर दिया था, जो अब साथ रह रहे है और दो बच्चे भी है।
रिपोर्ट नितिन चौहान बागपत संवाददाता
Local News
Jhasi News | झांसी में भाई ने बहन की विदाई को हेलीकॉप्टर से किया यादगार
झांसी में भाई ने बहन की विदाई को हेलीकॉप्टर से किया यादगार
झांसी हर दुल्हन का सपना होता है कि उसकी शादी यादगार बने, और इसके लिए परिवार वाले भी खास इंतजाम करते हैं। झांसी जिले में एक भाई ने अपनी बहन की विदाई को अनोखा और यादगार बनाने के लिए एक ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। इस भाई ने अपनी बहन की विदाई किसी महंगी कार या पालकी से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से कराई। यह नजारा ग्रामीणों के लिए भी अद्भुत था और उन्होंने इस दृश्य को बड़े उत्साह के साथ देखा।
झांसी के ग्राम पालर की रहने वाली दुल्हन पूजा यादव अपने परिवार में सबसे छोटी हैं। उनके दो बहनें और एक भाई हैं। पूजा की शादी मैरी गांव के रहने वाले जितेंद्र यादव के बेटे अभिषेक यादव के साथ संपन्न हुई। इस शादी को यादगार बनाने के लिए दोनों परिवारों ने कई विशेष इंतजाम किए।
विदाई के दिन पूजा के भाई ने अपनी बहन के लिए हेलीकॉप्टर से विदाई का इंतजाम किया। जब दूल्हा अभिषेक यादव दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर अपने गांव पहुंचे, तो वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई इस अनोखी विदाई को देखने के लिए उत्साहित था। गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ दूल्हा और दुल्हन का भव्य स्वागत किया गया।
इस अनोखे पल से न केवल दुल्हन पूजा, बल्कि दूल्हा अभिषेक भी काफी खुश नजर आए। यह विदाई समारोह सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया और ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय भी रहा।
Local News
Meerut News | सम्भल की घटना की निष्पक्ष CBI जांच हो – आजाद समाज पार्टी काशीराम
सम्भल की घटना की निष्पक्ष SBI जांच हो – आजाद समाज पार्टी काशीराम
मेरठ। आजाद समाज पार्टी काशीराम ने राष्ट्रपति के नाम अधिकारियो को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि सम्भल में हुई घटना की जांच माननीय उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। ज्ञापन में बताया गया कि 24 नवंबर 2024 को सम्भल जनपद में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण गंभीर अराजकता और दंगा भड़क गया। इस घटना में चार नवयुवकों की मृत्यु हो गई तथा कई नागरिक और पुलिसकर्मी घायल हुए।
घटना के बाद से स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण बनी हुई है। स्थानीय लोग भय के कारण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। स्कूल, कॉलेज, और बाजार बंद हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के नाम पर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था और अधिक बिगड़ गई है।
आजाद समाज पार्टी काशीराम ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कराई जाए। साथ ही, अज्ञात मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने से रोका जाए और इलाके में शांति और सौहार्द बहाल किया जाए। पार्टी ने मांग की है कि गिरफ्तार निर्दोष लोगों को तत्काल रिहा किया जाए ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।
Entertainment
Meerut News | सुभारती विश्वविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
सुभारती विश्वविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के फैकल्टी डेवलपमेंट सेल द्वारा ‘‘अनुसंधान में नैतिकता का महत्व’’ विषय पर एक संकाय विकास कार्यक्रम (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रो. डॉ. आर. के. घई, प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय और प्रो. डॉ. रीना बिश्नोई मौजूद रहे।
कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. डॉ. रीना बिश्नोई ने अतिथियों और संकाय सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रो. डॉ. आर. के. घई ने विश्वविद्यालय के फैकल्टी डेवलपमेंट सेल की भूमिका और उद्देश्य पर चर्चा की, जो संकाय सदस्यों के सतत विकास के लिए कार्यरत है।
प्रमुख अतिथि प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने ‘‘अनुसंधान में नैतिकता का महत्व’’ विषय पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने अनुसंधान में नैतिकता के नियमों, सही और गलत के बीच अंतर और शोधार्थियों के लिए आचार संहिता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने शोध में नैतिकता को अनुसंधान की सफलता के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. प्रेमचन्द्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता में सोनल जैन, शालिनी गोयल, आशीष सिरोही, रोबिन भारद्वाज और महिपाल का विशेष योगदान रहा।
-
National10 months ago
Prayagraj news | रेलवे भर्ती बोर्ड ने पहली बार जारी किया वार्षिक कैलेंडर
-
Local News11 months ago
Meerut news | सुभारती विश्वविद्यालय में सुन्दरकांड पाठ का हुआ आयोजन
-
Local News10 months ago
Meerut news | अधिवक्ता को ईंट से हमला कर घायल किया
-
Local News9 months ago
Meerut news | रामपुर में पुलिस फायरिंग में मारे गए दलित छात्र की हत्या को लेकर मेरठ के अधिवक्ताओं में भारी रोष।
-
National10 months ago
Lucknow news| यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सनी लियोनी की तस्वीर के साथ एडमिट कार्ड वायरल।
-
Local News11 months ago
Jhansi news | भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मुस्लिम महिलाओं में भी
-
Local News9 months ago
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (ए आई सी सी) ने अखिल भारतीय किसान कांग्रेस में अमित शर्मा को राष्ट्रीय ज्वाइंट कॉर्डिनेटर के पद से नवाजा।
-
National9 months ago
Lucknow news | राज्यसभा चुनाव में सियासी पारा हुआ हाई, अखिलेश की डिनर पार्टी में 8 विधायक रहे गायब