Local News
Meerut news | पूर्व पार्षद अफ़ज़ल सैफी ने शब ए बारात के चलते साफ सफाई को लेकर नगर निगम व अन्य अधिकारियों को लिखा पत्र
अपर नगर आयुक्त महाप्रबंधक जल नगर निगम मेरठ
नगर निगम मेरठ
प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम मेरठ
प्रभारी मार्ग प्रकाश
नगर निगम मेरठ
प्रभारी डिपो दिल्ली रोड प्रभारी सूरजकुंड प्रभारी कंकरखेड़ा जॉन मेरठ
समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नगर निगम मेरठ
समस्त सफाई नायक नगर निगम मेरठ
महोदय कृपया नगर निगम के क्षेत्र में समस्त कब्रिस्तान मस्जिद मदरसे खान कहा एवं समस्त अल्पसंख्यक बस्तियों में एवं मिली जुली बस्तियों में कल 25 फरवरी 2024 को शबे बरात का पर्व मनाया जाएगा इनमें सफाई अभियान विशेष रूप से चलाया जाए जगह-जगह लगे गंदगी एवं कूड़े के लिए हटाए जाएं तथा पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी की जाए कब्रिस्तानों एवं मस्जिदों के मार्ग पर बंद पड़ी हुई एलईडी लाइटों को तत्काल प्रभाव से ठीक करने का कष्ट करें जिससे रात्रि के अंधेरे में कब्रिस्तान जाने वाले धर्म प्रेमियों को परेशानी का सामना न करना पड़े आप संबंधित को आदेश निर्गत कर कार्य सुचारु करने का कष्ट करें तथा की गई कार्रवाई से हमें भी अवगत कराया जाए
कब्रिस्तान शाह पीर साहब कब्रिस्तान गुलमर्ग सिनेमा शाह विलायत कब्रिस्तान निकट कचहरी वाला पुल भैया जी का कब्रिस्तान पुरानी मोहनपुरी। शंभू दास गेट हापुर रोड मेरठ आमने-सामने के दोनों कब्रिस्तान हाजी साहब कब्रिस्तान ईदगाह दिल्ली रोड नीम वाला कब्रिस्तान माधवपुरम सेखों वाला कब्रिस्तान माधवपुरम सेक्टर 4 शेख सैयद मुगल पठान वाला कब्रिस्तान बागपत रोड ईदगाह आरा मशीन के बराबर वाली गली में बंजारों वाला कब्रिस्तान सुभाष नगर गली नंबर 1 मजहर अली शाह कब्रिस्तान भूमिया का पुल गुलजार इब्राहिम लव ए दरिया कब्रिस्तान भूमिया का पुल कब्रिस्तान राजपूतान मेला नौचंदी वाले मियां कब्रिस्तान मेल नौचंदी कब्रिस्तान जैदी फार्म मांसाबिया रेलवे रोड कब्रिस्तान कंकरखेड़ा नगलाताशी बड़ा कब्रिस्तान खड़ौली कब्रिस्तान खाता रोड कब्रिस्तान समर कॉलोनी 60 फुटा रोड समर गार्डन मेरठ मुगलों का कब्रिस्तान प्रहलाद नगर कब्रिस्तान राजपूतान बर्फ खाने के सामने भूमिया का पुल समस्त कब्रिस्तान फतेहुल्लहपुर रोड आदि में बंद पड़ी हुई स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराया जाए तथा जो हेडपंप और सबमर्सिबल पंप खराब पड़े हुए उनको ठीक कराया जाए इंतजाम कब्रिस्तानों के रास्ते पर जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए तमाम खभों की लाइटों को ठीक कराया जाए तथा विशेष सफाई अभियान चलाकर कूड़े के ढरो को हटाया जाए तथा जहां-जहां जल भराव है वहां पानी की निकासी की जाए कब्रिस्तान में मस्जिदों मदरसो वाले संपर्क मार्गों पर झाड़ू लगवा कर विशेष सफाई अभियान चलाकर चूना छिड़काव एवं रंगोली बनवा जाए तथा समस्त अल्पसंख्यक बोल मुस्लिम क्षेत्रों में गालियों चौराहा एवं संपर्क मार्गों पर विशेष सफाई अभियान पानी की व्यवस्था चूना छिड़काव एवं रंगोली बनवाने का कष्ट करें हम आपके आभारी रहेंगे
अफजाल सैफी पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ वसीम गाजी पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ हां जी सरताज कुरैशी पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ नेताजी कुंवर मकसूद अली अमरीन खान पार्षद वार्ड नंबर 38 नगर निगम मेरठ आसिफ सैफी पार्षद वार्ड नंबर 79 कयूम अंसारी पूर्व पार्षद शहजाद अब्बासी पूर्व पार्षद मास्टर शहजाद पुर पार्षद तैयब मेवाती पूर्व पार्षद सलीम मेवाती पार्षद प्रत्याशी शाहिद पहलवान पार्षद वार्ड 74 प्रवेश खान